जबलपुर : दिल्ली से आई एनआईए की टीम ने देर रात जबलपुर में दबिश देते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला अंसारी अधिवक्ता के घर पर छापामार कारवाई की है। टीम ने जबलपुर पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया और क्षेत्र को सील कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बड़ी ओमती क्षेत्र को सील करने के साथ पुलिस ने एक साथ शहर के 3 स्थानों कर दबिश दी है।

इस कारवाई को लेकर सूत्रों से जो जानकारी मिली है इसके मुताबिक मदार, टेकरीगोहलपुर और बड़ी ओमती में यह कार्यवाही की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि संभवत भोपाल में जिस तरह फंडिंग की गई थी, उसी को लेकर पुलिस ने एनआईए के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
जबलपुर में NIA की कार्रवाई
एनआईए की टीम ने शुक्रवार की देर रात को स्थानीय पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों का मोबाइल भी पुलिस ने कवरेज के दौरान छीन लिया। भोपाल में हुई टेरर फंडिंग के दौरान कुछ लोगों के नाम सामने आए थे जिसको लेकर एनआईए ने जबलपुर पुलिस के साथ मिलकर यह छापा मारा है।
जिस समय यह कार्रवाई की जा रही थी उस समय एनआईए की टीम के साथ जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के अलावा भारी पुलिस बल मौके पर तैनात था। बताया जा रहा है कि एनआईए ने सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और अधारताल में यह कार्यवाही की है। हालांकि, एनआईए और स्थानीय पुलिस टीम मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए को शक है कि टेरर फंडिंग से यह पूरी कार्रवाई जुड़ी हुई हो सकती हैं।