बीडी शर्मा से छिनने वाली है एमपी BJP प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी? उन्हीं से जानिए इस सवाल का जवाब…

इंदौर : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को हटाए जाने की चल रही अटकलों पर खुद उन्होंने ही बुधवार को अपनी बात रखी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद के हटने को लेकर दी सफाई। प्रदेश बीजेपी में बदलाव की हलचलों को लेकर कहा कि बीजेपी में किसी को नहीं होता पता, कब किसे जिम्मेदारी मिलेगी और कौन कब हट जाएगा।

‘राहुल गांधी की जींस गुलामी का प्रतीक’

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए बीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की जीन्स गुलामी का प्रतीक है। जिला अध्यक्ष और निगम मंडल अध्यक्षों को टिकट देने मुद्दे पर बोले वीडी शर्मा ने कहा कि टिकट की महत्वकांक्षा सभी को होती है, लेकिन पार्टी संगठन तय करेगा कि टिकट किसे मिलेगा। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सबसे बड़े कमीशनखोर हैं।

‘कमलनाथ दिग्विजय मे चल रही रेस’

बीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों अपने हाथ पैर चला रहे हैं, दोनों में होड़ मची हुई है। किसका स्टेमिना ज्यादा है यह वक्त बताएगा। सिंधिया बीजेपी के लोकप्रिय नेता हैं। वह टीम स्पिरिट के साथ काम कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर बीडी शर्मा ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश में और दौरे करें ताकि बीजेपी को फायदा हो। बीजेपी को अपनी सरकार के काम पर भरोसा है।

Leave a Reply