कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे मेरे 16वें जन्मदिन के मौके पर मेरे पेरेंट्स द्वारा लिवाइस की जींस की मेरी पहली जोड़ी गिफ्ट की गयी थी! मुझे अच्छी तरह से याद है कि उन्होंने मेरे लिए मेरी पहली जोड़ी खरीदने के लिए स्कूल के ठीक बाद बैंगलोर में ब्रिगेड रोड पर लिवाइस के स्टोर में ले गए थे; यह वह एक पल था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी!” नेशनल ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्टार पर भी दीपिका पादुकोण पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से नंबर वन बनी हुई हैं। उनका बेजोड़ टैलेंट और खूबसूरती के अलावा, नेटिज़न्स उन्हें भरोसेमंद होने और जमीन से जुड़े रहने के लिए सबसे ज्यादा प्यार करते हैं! एक्ट्रेस अब लगभग एक साल से लिवाइस ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं और तब से उन्होंने हमें दिखाया है कि लिवाइस में किसी और के मुकाबले वह ज्यादा खूबसूरती से खुद को ढाल सकती हैं।