लीक हुई आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की वेडिंग से जुड़ी ये अहम जानकारी

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी में से एक है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी। दोनों बस 10 दिन बाद सात फेरे लेने जा रहे हैं। अपनी शादी की तैयारियों में बिजी चल रही आलिया. बिती शाम RRR की सक्सेस पार्टी में भी नहीं पहुंचीं। वहीं खबर है कि चेंबूर में आरके हाउस को इस बिग डे के लिए सजाया जा रहा है। आयोजन स्थल पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी से लेकर मेंहदी तक सारी डेट आलिया-रणबीर के सिक्रेट रखने के बाद भी लीक हो गईं हैं।

ईटाइम्स की खबरों की माने तो शादी के फंक्शन 13 और 14 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगे। पंजाबी रीति रिवाज से शादी सम्पन्न होगी। शादी के फंक्शन 3 से 4 दिनों तक चलेंगे। जहां तक तारीख की बात है, 17 अप्रैल को आलिया और रणबीर रात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि इन दोनों के घरवाले और रिश्तेदार अभी तक शादी के सावलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, किसी की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद आलिया भट्ट और रणवीर कपूर शादी के बाद हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगें। हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि करण जौहर अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग स्विट्जरलैंड में करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया के अपोजिट रणवीर सिंह हैं और उन दोनों पर एक खास सॉन्ग शूट किया जाना है। के लिए स्विट्जरलैंड को तय लोकेशन माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि गाने की शूटिंग अगले 1-2 महीनों यानी मई या जून में होगी, आलिया वहां 7-10 दिनों की ट्रिप पर जाएंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रणबीर भी आलिया के साथ स्विट्जरलैंड जा सकते हैं। पर पहले खबर आई थी कि शूटिंग में ज्यादा ही बिजी होने के चलते दोनों हनीमून पर बाद में कभी जाएंगे।