शिवपुरी : असंतुष्ट बीजेपी नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के एक और नेता 14 जून को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक माने जाने वाले बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने के पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इस पोस्टर के वायरल होने के बाद बीजेपी ने बैजनाथ सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। मध्यप्रदेश बीजेपी के महामंत्री भगवानदास सबनानी की ओर से दिए गए इस नोटिस में उनसे पूछा गया है कि सोशल मीडिया पर आपके कांग्रेस में जाने की खबरें आई है। आप इस पर स्पष्टीकरण दीजिए।

बैजनाथ सिंह यादव, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। नोटिस के जवाब में बैजनाथ सिंह यादव ने कहा कि मैंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए नोटिस का जवाब देने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि बीजेपी में आम कार्यकर्ता की कोई सुनवाई नहीं है। भ्रष्टाचार हो रहा है। इसलिए वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह 14 जून को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। बताया गया है कि भोपाल में पीसीसी कार्यालय में उनकी कांग्रेस में वापसी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ज्वाइन की थी बीजेपी
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्ष 2020 में हुए दलबदल के चलते बैजनाथ सिंह यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में उन्हें केवल प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी पटरी नहीं बैठ रही है। सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, महेंद्र सिंह यादव को कोलारस में ज्यादा प्रमोट कर रहे हैं इसलिए बैजनाथ सिंह की सिंधिया खेमे में पटरी नहीं बैठ रही।
बड़ा नाम हैं बैजनाथ सिंह
बैजनाथ सिंह यादव, शिवपुरी जिले का बड़ा नाम हैं। उनकी पत्नी कमला यादव शिवपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। बैजनाथ सिंह यादव, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वो भूमि विकास बैंक के भी अध्यक्ष रहे हैं। बैजनाथ सिंह यादव, सहकारिता की राजनीति में एक जाना पहचाना नाम हैं।
कोलारस विधानसभा सीट से चाहते हैं टिकट
बैजनाथ सिंह यादव शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से टिकट चाहते हैं। यादव बाहुल्य इस विधानसभा सीट पर वर्तमान में बीजेपी के वीरेंद्र रघुवंशी विधायक हैं। कोलारस विधानसभा सीट पर दावेदारों की संख्या ज्यादा है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस में जाकर अपना टिकट पक्का करना चाहते हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से उन्हें अभी टिकट को लेकर कोई बड़ा आश्वासन नहीं दिया गया है।