MP : खजराना गणेश मंदिर में शहर के एक परिवार ने दान दिए 51 लाख रुपए, बताई खुशी की वजह…

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए सालभर में लाखों लोग आते हैं। ये सभी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने के साथ दान भी देते हैं। अभी हाल ही में एक परिवार ने मंदिर में करीब 51 लाख रुपए का दान दिया है। ये इसलिए किया गया क्योंकि शहर के मालवा मिल अनाज मंडी के रहने वाले मित्तल परिवार में बेटे का जन्म हुआ है। मित्तल परिवार ने बेटे के जन्म की खुशी में खजराना गणेश मंदिर दान दिया।

खजराना गणेश : बेटे के जन्म की खुशी में किया दान 

इसको लेकर मित्तल परिवार की रुक्मणीदेवी मित्तल द्वारा बताया गया है कि उनके पुत्र अमित मित्तल को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। वह आस्ट्रेलिया में रहते हैं। बेटे का नाम अविराज रखा गया है। इसी ख़ुशी में सुठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट को 51 लाख रुपए का दान दिया गया है। इस दान राशि से भक्त सदन और प्रवचन हॉल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रस्ट को पैसे दिए गए है वह खजराना गणेश मंदिर 50 सालों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में ट्रस्ट के बालकृष्ण छावछरिया के माता पिता की स्मृति में ही मंदिर के दो भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा कई गरीब बच्चों की पढ़ाई और कन्याओं की शादी में भी वह मदद करते आए हैं।

उनके द्वारा बताया गया है कि भक्त सदन और प्रवचन हॉल दोनों का काम शुरू हो चूका है। इसे जल्द पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मंदिर की दान पेटियों को खोला गया था। ऐसे में 40 दानपेटियों से कुल एक करोड़ 83 लाख 78 हजार रुपए निकले थे। इसमें कई विदेशी मुद्राएं और सोना चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए।

Leave a Reply