अब दिल्ली में कथा सुनाएंगे बाबा बागेश्वर, दिन, जगह और रूट सब जान लीजिए…

नई दिल्ली : बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली में हनुमाथ कथा सुनाने आ रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन कार्यक्रम का आयोजन आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में किया जाएगा। यह कथा 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। कथा से पहले 5 जुलाई को कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

कहां-कहां ट्रैफिक रहेगा बैन

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से 6 जुलाई 2024 से 8 जुलाई 2024 तक उत्सव ग्राउंड, आईपी एक्सटेंशन में हनुमान कथा वाचन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम को देखते हुए कथा की अवधि के दौरान सड़क संख्या 57-ए पर हसनपुर टी-प्वाइंट से एनएच-24 तक, सीबीएसई भवन के सामने गाजीपुर नाले पर रोड नंबर 56 के कट और सीबीएसई भवन के पास रोड नंबर 57 वाले कट पर ट्रैफिक की आवाजाही बैन रहेगी।

यहां कर सकेंगे पार्किंग

दिल्ली पुलिस ने गाड़ी वालों को रोड नंबरर 57 पर टेल्को टी प्वाइंट के माध्यम से एनएच-24 पर गाजीपुर गोलचक्कर से वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह दी है। दिल्ली पुलिस ने पार्किंग के लिए गाजीपुर फूल मंडी रोड, महिंद्रा शोरूम के सामने पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की खाली जगह, सिंघला स्वीट्स के सामने नरवाना रोड पर ट्रिनिटी स्कूल के बगल वाली खाली जगह, ग्रेट गेटस्बी क्लब के पास ईडीएमसी पार्किंग, नरवाना रोड पर मंडावली मेट्रो स्टेशन पार्किंग का प्रयोग करने की सलाह दी है।

Leave a Reply