MP : ’50 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही तो शिवराज सिंह चौहान ईमानदार कैसे’… मंथन के बाद कांग्रेस का हमला…

भोपाल : पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई है। बैठक में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। दो घंटे तक चली इसी बैठक के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है। बैठक के बाद बाहर निकले कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। वहीं, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार चल रही है तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ईमानदार कैसे हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि बैठक में शिवराज सिंह चौहान की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया। पटवारी ने कहा कि बैठक में कमलनाथ, केसी वेणुगोपाल, जयप्रकाश अग्रवाल सहित सभी नेताओं ने चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से लग जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है।

पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि एमपी सरकार सबसे भ्रष्ट है। मध्यप्रदेश सबसे कर्जदार है। कर्ज लेने में नंबर वन शिवराज सिंह चौहान हैं। प्रदेश में पूरी अराजकता उन्हीं के नेतृत्व है। हम पूरे प्रदेश में इन समस्याओं को लेकर जाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में माहौल बदल गया है। बीजेपी के लोग भी शिवराज सिंह चौहान को हटाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश को इस स्थिति से मुक्ति दिलाएगी। कांग्रेस सरकार बनने पर मध्यप्रदेश में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, नौजवानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों का हिट सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में बूथ को मजबूत करने का फैसला लिया गया है।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे। हम सभी गोलबंद होकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस के लोगों को सरकार झूठे मुकदमें फंसा रही है। बड़े-बड़े महानगरों में हमारे नेताओं की सभाएं होंगी। हम सभी लोग एकजुट हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई है।

Leave a Reply