MP : कांग्रेस की गुटबाजी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज ‘सब इसपर लड़ रहे हैं कि सरदार कौन होगा’

ग्वालियर : ग्वालियर में पूर्व मंत्री जय वर्धन सिंह के स्वागत के लिए दो नेताओं के गुट आपस में ही भिड़ गए, ऐसे ही अलीराजपुर में पेशाब कांड के खिलाफ तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने गए कांग्रेस के दो गुटों में जमकर जूतमपैजार हो गई। इन घटनाओं को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ हाथापाई के साथ। लगातार जिस तरह से हाथापाई हो रही है गुटबाजी की, कहीं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी का गुट लड़ रहा है। कहीं कांग्रेस के छोटे छोटे छत्रप लड़ रहे हैं। किसको फिक्र है कि कबीले का क्या हुआ..सब इसपर लड़ रहे हैं कि सरदार कौन हो। ये अंतर्कलह है..ये जानते हैं कि सरकार में आना नहीं है। सरकार इनकी बनना नहीं है।’

बता दें कि बुधवार को जब जयवर्धन सिंह प्रियंका गाँधी के आगामी दौरे की तैयारियों का जायजा लेने ग्वालियर पहुंचे तो नेताओं में उनके स्वागत के लिए होड़ मच गई। इसी दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय यादव और कांग्रेस पार्षद विनोद उर्फ माठू यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। इनके बीच गाली गलौज और झूमा झटकी होने लगी। ऐसी ही घटनाएं अलीराजपुर और डिंडौरी में भी सामने आई हैं और इससे आपसी एकजुटता का दावा करने वाली कांग्रेस की अंदरूनी कलह और गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई है। इसी को लेकर अब गृहमंत्री ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है।

Leave a Reply