नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के पहले 4 राज्यों में अपने नए चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। खबर के अनुसार, बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपने नए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं। ओमप्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना, राजस्थान के लिए प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है। पार्टी ने इन 4 राज्यों में सह चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
4 राज्यों में किसे मिली जिम्मेदारी?
भारतीय जनता पार्टी ने 4 राज्यों में आज अपने नए चुना प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। राजस्थान की बात करें तो प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी तो नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई को सह चुनावी प्रभारी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की बात करें तो ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और डॉ. मनसुख मांडविया को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। तेलंगाना की बात करें तो प्रकाश जावड़ेकर को प्रदेश का चुनाव प्रभारी तो वहीं सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है।