पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज लगातार तीसरे दिन धरना-प्रदर्शन किया। खास बात ये है कि महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने इस बार सत्ताधारी दल के किसी नेता के बजाए बॉलीवुड के अभिनेताओं का पुतला फूंका।
शुक्रवार को राजधानी भोपाल स्थित शिवाजी नगर बस स्टाप पर विधायक पीसी शर्मा की अगुआई में कांग्रेस के सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों अभिनेताओं का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।