कहते हैं कि प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है शायद यही वजह है, इन सितारों ने चुना अपने से आधी उम्र का पार्टनर

कहते हैं कि प्यार में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। शायद यही वजह है कि प्यार हर सीमा को तोड़कर आगे बढ़ने की कवायद करता है। बात जब फिल्म जगत की हो तो वहां ये आम बात है। फिल्मी जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने सभी बंधन तोड़ते हुए शादी की। बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने अपने से आधी उम्र का लाइफ पार्टनर चुना। तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में जिन्होंने जीवनभर के रिश्ते में बंधने से पहले उम्र की परवाह नहीं की।

Viral video: Abhishek Bachchan's SAVAGE reaction to fan saying 'marry me'  to Aishwarya Rai Bachchan will win your hearts

अभिषेक बच्‍चन- ऐश्वर्या राय 

बॉलीवुड का यह जोड़ा सन् 2007 में एक-दूसरे का हुआ। अभिषेक बच्‍चन, ऐश्वर्या राय से दो साल छोटे हैं। ऐश्वर्या का जन्म 1973 में हुआ है और अभिषेक 1976 में पैदा हुए हैं।

Shahid Kapoor: 16 साल पहले ऐसा था शाहिद कपूर का अंदाज, वाइफ मीरा राजपूत ने  शेयर की फोटो - mira rajput shares a 16 year challenge photo of husband and  actor shahid

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत

शाहिद कपूर ने दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की मीरा राजपूत से 2015 में शादी की थी। जब दोनों की शादी हुई उस वक्त शाहिद 34 साल के थे, जबकि मीरा 21 साल की थीं।

Happy Anniversary: Saifina completes 9 years of marriage, Kareena Kapoor  congratulates husband Saif Ali Khan with unseen picture | सैफीना की शादी के  9 साल पूरे, करीना कपूर ने अनदेखी तस्वीर के


करीना कपूर-सैफ अली खान

करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले सैफ ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद जब सैफ ने करीना का हाथ थामा तो वह उनसे 10 साल छोटी थीं।

saira banu first words after dilip kumar death , dilip kumar saira banu,  'भगवान ने जीने की वजह छीन ली...', Dilip Kumar के निधन की खबर सुन Saira Bano  के मुंह से

दिलीप कुमार-सायरा बानो

दिलीप कुमार मधुबाला से बहुत प्यार करते थे। जब मधुबाला से उनका इश्क मुकम्मल नहीं हो पाया तो उन्होंने सायरा बानो से शादी कर ली थी। जब दिलीप कुमार से सायरा की शादी हुई उस वक्त दिलीप साहब 45 साल के थे और सायरा बानो 22 साल की थीं। 

जन्मदिन: बी ग्रेड फिल्मों में आइटम नंबर करती थीं मान्यता, संजय दत्त से शादी  से पहले नाम था 'दिलनवाज शेख' - Entertainment News: Amar Ujala

संजय दत्त-मान्यता


मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। प्यार के मामले में संजय दत्त की किस्मत अच्छी नहीं रही है। मान्यता से मिलने से पहले उनकी दो शादियां हो चुकी थीं। संजय दत्त की पत्नी उनके सुख-दुख में बराबर खड़ी रहती हैं। दोनों के बीच 19 साल का एज गैप है। इनकी जोड़ी भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती  है।

Dimple Kapadia had sent divorce papers to Rajesh Khanna's house many times!  Because of this Kaka did not separated from Actress - डिंपल कपाड़िया ने राजेश  खन्ना के घर कई बार भिजवाए

डिंपल कपाड़िया-राजेश खन्ना


बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। 33 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना को 16 साल की डिंपल से प्यार हो गया था। बॉलीवुड में आने के कुछ समय बाद ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। दोनों के बीच 15 साल का अंतर है। 

Nick Jonas and Priyanka Chopra's Relationship Timeline

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 3 साल पहले उदयपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई थी  प्रियंका 37 साल की हैं और निक 27 साल के हैं.दोनों के बीच 10 साल का अंतर है।