इस खास दिन पर शादी के बंधन में बंधेंगी आलिआ भट्ट

अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो इस वक्त देशभर के फिल्मी फैन्स की नजर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर है. हर कोई इस इवेंट से जुड़ी एक-एक डिटेल जानना चाहता है. इस बीच कई लोगों को यह शक भी था कि शायद केवल माहौल बनाया जा रहा है. शादी नहीं होगी. अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है तो बता दें कि आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर इशारा दिया है. अब सोचिये कि अगर यह खबर फर्जी होती तो आलिया को इस रैंडम वायरल फोटो पर कमेंट करने की क्या जरूरत थी.

बीयूनिक नाम से इंस्टाग्राम चलाने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में गाड़ी के पीछे रणबीर वेड्स आलिया लिखा था. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक टूटा हुआ दिल बनाया और लिखा 17 अप्रैल को मेरी हालत ऐसी होगी. इस पर कमेंट करते हुए आलिया ने लिखा,ded. आलिया के कमेंट से शादी की तारीख और खबर पक्की हो गई है. 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शादी 14 अप्रैल को होगी और फिर 17 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंचेंगी. फिलहाल बताया जा रहा है कि शादी कि सिक्योरिटी इंतजाम काफी टाइट हैं. इस दिन के लिए 200 बाउंसर्स को बुलाया गया है. इसके अलावा आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट भी सिक्योरिटी इंतजाम पर नजर रखेंगे.