बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री की खूबसूरती बहुत मायने रखती है। लोगों का ऐसा मानना है कि अभिनेत्री जितनी सुंदर होगी लोग भी उसे उतना ही पसंद करेंगे। ऐसे में ये अभिनेत्रियां अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा भी लेती हैं। बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी कराना आम बात है और कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी लिप, नोस और जॉ लाइन की सर्जरी कराई है। हालांकि ऐसी अभिनेत्रियां कम ही हैं, जो खुलकर प्लास्टिक सर्जरी कराना कबूल करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्व से ये बात कबूल कर चुकी हैं।
प्रियंका चोपड़ा
फिल्म इंडस्ट्री की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने ना केवल देश बल्कि विदेश में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा मनवाया है। प्रियंका ने भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। प्रियंका ने अपना लिप और नोज जॉब करवाया है।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री ने अपनी सुंदरता को बढ़ाने के नाक की सर्जरी कराई थी। शिल्पा शेट्टी की पहली की तस्वीरें में वह एकदम अलग दिखाई देती हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने सर्जरी कराई है। उन्होंने कहा था कि हां मैंने नोज जॉब कराया है। इसमें कौन सी बड़ी बात है।
राखी सावंत
अभिनेत्री राखी सावंत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, इसलिए उन्हें ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में जब राखी सावंत आईं, तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट सर्जरी करवा चुकी हैं। उनका कहना था कि इसमें गलत क्या है, जो भगवान नहीं देता वह डॉक्टर दे देता है। वहीं बिग बॉस में उन्होंने अपनी नोस जॉब के बारे में भी बताया था।
श्रुति हसन
अभिनेत्री श्रुति हसन ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर मानी थी। उन्होंने लिखा था कि कोई भी व्यक्ति किसी को जज नहीं कर सकता। मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा जीवन, मेरा चेहरा है और मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, जिसे स्वीकार करने में मैं शर्मिंदा नहीं हूं।
अनुष्का शर्मा
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जब फिल्म ‘पीके’ में नजर आईं, तो उन्हें अपने होठों की सर्जरी कराने के लिए काफी ट्रोल किया गया। ट्रोल ही नहीं उन्हें लेकर कई मीम्स भी बनाए गए थे। इसके बाद अपने एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि ये मेरा शरीर है और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपनी लिप जॉब कराने से पहले लोगों को बताना होगा। फिल्म बॉम्बे वेलवेट में मेरे लुक के लिए ये किया गया था।
कोयना मित्रा
‘ओ साकी साकी’ गर्ल कोयना मित्रा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी सर्जरी कराई है। वहीं, इसको लेकर उन्होंने कहा था कि मुझे प्लास्टिक सर्जरी कराने का कोई अफसोस नहीं है। मेरा चेहरा और मेरा जीवन है। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है और किसी को इससे कोई समस्या होनी चाहिए।
ऐश्वर्या राय बच्चन
मिस वर्ल्ड रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिप और फेसियल सर्जरी के अलावा अपना नोज जॉब भी करवाया था। हालांकि ऐश्वर्या ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया।