MP : खजराना गणेश में भक्तों को बांटे जा रहे नि:शुल्क सवा 5 लाख रुद्राक्ष, अभियान शुरू…

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में अक्सर भक्तों का तांता लगा रहता है। सावन के पवित्र महीने में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न कर रहे हैं। ऐसे में मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा श्री गीता रामेश्वराम ट्रस्ट के तत्वावधान में भक्तों को नि:शुल्क सवा 5 लाख रुद्राक्ष वितरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं भक्तों को बेलपत्र के पौधे एवं तुलसी पौधों का वितरण किया जा रहा है। इसका अभियान शुरू कर दिया गया है। भक्तों को खजराना गणेशा मंदिर में रुद्राक्ष, बेलपत्र एवं तुलसी पौधों दिए जा रहे हैं।

इसको लेकर समाजसेवी मदन परमालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट के संरक्षक सत्यनारायण पटेल द्वारा आव्हान किया गया था कि सावन के पवित्र महीने में सवा 5 लाख नि:शुल्क रुद्राक्ष, बेलपत्र एवं तुलसी पौधों का वितरण किया जाएगा। जिसके तहत अभी तक साढ़े 3 लाख से ज्यादा वितरित किए गए हैं। आगे भी पूरे महीने यह प्रक्रिया जारी रहेगी। द्वादश रुद्राक्ष ज्योतिर्लिंग वितरण केदारेश्वर प्रांगण में पूजन-अर्चन कर अभियान की शुरुआत की गई। सवा 5 लाख रुद्राक्ष जो पिछले 2 माह पूर्व से ऋषिकेश के पावन तीर्थ क्षेत्र में, गंगा जी के किनारे अभिमंत्रित किए गए थे।

उन सभी रुद्राक्ष को इंदौर केदारेश्वर धाम पर लाकर द्वादश ज्योतिर्लिंग का स्वरूप बनाकर संपूर्ण सवा 5 लाख रुद्राक्षों को पुन: शुद्धिकरण कर अभिमंत्रित किया गया। पं. भरत जोशी के साथ 21 वैदिक विद्वानों द्वारा नमक चमक रुद्राभिषेक करके इन रुद्राक्ष को पवित्र किया गया उसके बाद रुद्राक्षों का वितरण प्रारंभ किया गया था। इस अवसर पर चेतन चौधरी, अनिल पाटीदार, ताराचंद कथनावल, जगदीश जोशी, प्रितेश जोशी, मिथिलेष जोशी, राहुल अय्यर, कपिल सिसोदिया आदि शामिल रहे थे।

Leave a Reply