टीकमगढ़ः मध्यप्रदेश के टीमकमगढ़ में पूर्व मिनिस्टर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का किया जाना था। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री पहुंचे। हवाई मार्ग की बजाए बाई रोड मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टीकमगढ़ पहुंचे। माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले बुंदेलखंड के विकास में परिवार और इतिहास में मराठों का बहुत बड़ा योगदान।
दरअसल, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शनिवार की दोपहर 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से टीकमगढ़ पहुंचना था। लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह पहले विमान से सीधे खजुराहो पहुंचे और खजुराहो से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वाया छतरपुर होते हुए टीकमगढ़ पहुंचे।
प्रतिमा का अनावरण कर सीएम जतारा को रवाना हुए
टीकमगढ़ पहुंचने के बाद सबसे पहले सर्किट हाउस में लगी माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वह सीधे जतारा के लिए रवाना हो गए। जहां पर वह लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिमा अनावरण के बाद कहा ये
मीडिया से बात करते हुए ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि मुगलों की समय बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की मराठों ने मदद करके मुगलों को बुंदेलखंड से भगाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मेरे पिता माधवराव सिंधिया हो या मेरी दादी हो। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि जिन अतिथि शिक्षकों को लेकर मैंने टीकमगढ़ से कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी उस पर मैं कायम हूं और आने वाले समय में आपको धरातल पर विकास दिखेगा।
प्रतिमा अनावरण में पहुंचे ये कैबिनेट मंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और मध्य प्रदेश सरकार के 5 कैबिनेट मंत्री भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। जैसे ही माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया तो सबसे ज्यादा नारे माधवराव सिंधिया अमर रहे के नारे लगे।
सीएम शिवराज ने माधवराव की तारीफ की
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माधवराव सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अच्छे नेता थे और उन्होंने बुंदेलखंड के विकास में अहम भूमिका निभाई है उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया को हमेशा याद किया जाएगा