ग्वालियर : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को ग्वालियर चम्बल संभाग में एक बड़ा झटका लगा है, पार्टी के 30 साल पुराने कार्यकर्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन “गोटू” ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा लिखा और भेजकर उसे सार्वजनिक कर दिया, मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र जैन ने सरकार पर गंभीरआरोप लगाये, उन्होंने कहा वे जल्दी ही बताएँगे कि वे कौन सी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं।
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा में पिछले 30 साल से सक्रिय रहे जितेंद्र जैन गोटू ने आज भाजपा को बाय बाय कर दिया, उन्होंने पार्टी और सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये, मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र जैन ने कहा कि आज इस बार की सरकार में हालात ये हो गए हैं कि बिना पैसे दिए कोई कम ही नहीं होता।
उन्होंने कहा कि यदि अपने कार्यकर्ताओं के काम के लिए अपनी ही सरकार में पैसा देना पड़े तो ऐसी सरकार और ऐसी पार्टी से जुड़े रहने का कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी स्तर पर कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा इसलिए अब उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया है।
कौन से पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर जितेंद्र जैन गोटू ने कहा कि इसका फैसला जल्दी होगा , मैं अपने कार्यकर्ताओं से सलाह कर फैसला लूँगा मेरे साथ उन्होंने भी पार्टी छोड़ी है रही बात चुनाव लड़ने की तो कोलारस मेरी कर्मस्थली है, फिर जिस पार्टी में जाऊंगा और जहाँ से टिकट देगी वहां से चुनाव लडूंगा और जनता की सेवा करूँगा।