इंदौर : मध्यप्रदेश के जिला इंदौर में एक बड़ी घटना हो गई है। जहां शासकीय कैंसर अस्पताल इंदौर में उस वक्त कर्मचारी और अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए जब अस्पताल के बेसमेंट में अचानक धुआं निकलता देखा गया कर्मचारियों द्वारा धुएं को देखते ही प्रबंधन के जिम्मेदार और फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर बुलाया गया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने निकल रहे धुंआ पर पानी डालना शुरू किया और आग पर काबू पाया। इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना में नहीं हुई कोई जनहानि
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर रमेश आर्य के अनुसार तल घर पूरी तरह खाली है और सिर्फ धुंआ दिखाई दे रहा है। लेकिन कैंसर अस्पताल में 60 मरीज के भर्ती होने की बात अधीक्षक ने कही और निकल रहे धुएं से किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम अस्पताल की बेसमेंट में लगातार पानी की मार कर रही है।