राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, दो समितियों का किया गठन, जाने कौन कौन शामिल…

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले (BJP ) भारतीय जनता पार्टी ने दो समितियों के गठन का ऐलान किया है। बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दो अहम समितियों की घोषणा की। पहली चुनाव प्रबंध समिति और दूसरी प्रदेश संकल्प पत्र समिति का ऐलान किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर यह घोषणा की गई है। इस समिति में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को चैयरमैन बनाया गया। इसके साथ ही घनश्याम तिवाड़ी और किरोड़ी लाल मीणा सह संयोजक बनाए गए हैं।

कमेटी में राखी राठौड़, प्रभूलाल सैनी को सह संयोजक बनाया गया। जयपुर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने यह जानकारी दी। बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इस मौके पर कहा, राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी परिवर्तन यात्राएं

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी आक्रामक अंदाज में सक्रिय हुई। चुनाव प्रबंध और संकल्प पत्र समितियों के गठन के बाद अब सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में परिवर्तन यात्राएं निकाली जाएंगी। चार यात्राएं अलग-अलग निकलेंगी। इनमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभी नेताओं को चुनाव की अहम जिम्मेदारियां सौपी जाएंगी। विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं रहा है जिसको लेकर अब बीजेपी चुनावी मूड में आ चुकी है।

समिति में इनके भी नाम शामिल

बीजेपी की और से जारी की गई दो समितियों में प्रभु लाल सैनी, अल्का गुर्जर, हिमांशु शर्मा, रतन गगरियां, राम गोपाल सुतार,राव राजेन्द्र सिंह सुभाष, महरिया राखी राठौड़, सुशील कटारा, प्रभु बादलिया मोहन, प्रकाश पारीक, श्याम सिंह, मनन चतुर्वेदी, जसबीर सिंह,जसवंत विष्णोई, सी एम मीणा, ममता शर्मा, डा एस एस अग्रवाल का भी नाम शामिल है।

Leave a Reply