भोपाल : आज समंदर पटेल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। बता दें कि कांग्रेस की सदस्यता लेने के लिए समंदर पटेल जावद विधानसभा 230 क्षेत्र से भोपाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान 850 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ वो भोपाल पंहुचे। सभी वाहनों पर कांग्रेस के झंडे व कांग्रेस जिंदाबाद के नारो के साथ उनके समर्थक दिखे। दरअसल, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने फेरबदल शुरू कर दी है।

जानिए कब लेंगे सदस्यता
समंदर पटेल आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही, यह शपथ लेंगे कि पूरी ईमानदारी के साथ कांग्रेस पार्टी का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। अगर कांग्रेस पार्टी विधानसभा 230 मे अधिकृत उम्मीदवार घोषित करती है तो निश्चित ही भारी मतों से विजय होंगे।
इतने बार कांग्रेस से सरपंच रहे पटेल
समंदर पटेल व उनका पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहे है। सन् 1994 से 2015 तक लगातार 4 बार ग्राम पंचायत लिम्बोदी के सरपंच रहे है। धाकड़ समाज में भी पटेल व इनके पूरे परिवार का अच्छा वर्चस्व है। समाज के कार्यक्रमों में तन, मन व धन से सहयोग पूरा पटेल परिवार करता है। जावद विधानसभा क्षेत्र मे लगभग 42,800 धाकड़ समाज के मतदाता निवास करते है जो कि जावद विधानसभा के कुल वोट का 24 प्रतिशत है। पटेल जावद विधानसभा मे पिछले 1 दशक से अधिक क्षेत्र मे निरंतर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व खेलकूद गतिविधियों में व्यक्तिगत एवं आर्थिक सहयोग प्रदान कर क्षेत्रवासियों के बीच सामाजिक सद्भावना स्थापित किया।
पटेल ने कही ये बातें
जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता दी तो पटेल ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। उस वक्त समंदर पटेल ने बताया कि भाजपा में उन्हें न तो सम्मान मिला और न ही कोई मंच। उनके साथ भेदभाव रवैये के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता बात करते थे। आगे पटेल ने बताया कि उनकी लोकप्रियता के चलते भाजपा को डर था कि कहीं विधानसभा से टिकट न मिल जाए क्योकि मेरे कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त था। मैं सिर्फ महाराज के आदेश पर भाजपा में शामिल हुआ था और पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहा था जो भाजपा के क्षेत्र के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व कुछ नेताओं को नहीं पचा और उन्होंने मेरा हर जगह अपमान करना शुरू कर दिया।