जबलपुर : हाईकोर्ट ने सीधी एसपी को दिया निर्देश, याचिकाकर्ता की शिकायत पर गंभीरता से करें कार्रवाई…

जबलपुर : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीधी एसपी को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ता की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करें। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि कार्रवाई करने के बाद जल्द-से-जल्द रिपोर्ट भी पेश करें। अगर जांच के दौरान पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें।

ये था मामला

दरअसल, सीधी निवासी सुधीर यादव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया कि उसके साथ शहर के कुछ रसूखदार लोगों ने मारपीट की। जिसकी शिकायत करने जब वह कोतवाली थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट को यह भी बताया कि सीधी पुलिस लगातार आरोपियों को बचाने में जुटी रही और जब पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की तो मजबूत होकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, मामले में सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने सीधी एसपी को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply