एमपी विधानसभा चुनाव : मध्यप्रदेश में पीएम मोदी ही होंगे बीजेपी का चेहरा! रिपोर्ट्स में दावा..

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी पूरी तरह से जुट गई है। वहीं, चेहरा को लेकर संशय बरकरार है। आखिर मध्यप्रदेश में बीजेपी का चेहरा कौन होगा। पार्टी भी खुलकर इस पर नहीं बोलती है। वहीं, पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह दावा किया था कि अगली बार भी मैं ही आ रहा हूं। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पीएम मोदी ही पार्टी का चेहरा होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि एमपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पकड़ मजबूत है लेकिन पार्टी ने पीएम मोदी के चेहरे के साथ चुनाव में उतरने का फैसला किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चेहरे को लेकर सवाल किया गया था। सवाल पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने ही कहा था कि अभी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। आगे का काम पार्टी को करने दीजिए।

इसके साथ ही एमपी में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी यह कह चुके हैं कि अभी शिवराज सिंह चौहान सीएम हैं। बाकी पार्टी देखेगी। इन दोनों नेताओं के बयान के बाद सीएम ने पत्रकार समागम में यह डंके की चोट पर कहा था कि अगली बार मैं आ रहा हूं। वहीं, एमपी में बीजेपी की तरफ से जो कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया है, एमपी के मन में बसे मोदी। इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सबसे ज्यादा दिख रहे हैं।

वहीं, पीएम मोदी 14 सितंबर को भी एमपी आ रहे हैं। इसके बाद 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए भोपाल आ रहे हैं। भोपाल से वह चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। संभावना है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Leave a Reply