इंदौर : मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम अटल गृह ज्योति योजना है। इस योजना का कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करके उपभोक्ताओं को पहले सो यूनिट तक की बिजली एक रुपए यूनिट की दर से मात्र 100 रुपए में प्रदान की जा रही है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा उपभोक्ताओं को कम दर में बिजली देने के लिए एक महीने में करीब 152 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। इस सब्सिडी का लाभ सबसे ज्यादा इंदौर जिले के लोग उठा रहे हैं।

दरअसल, इंदौर जिले के चार लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को यह सब्सिडी दी जा रही है। इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना के चलते पिछले महीने में मालवा-निमाड़ में 30 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया गया है। 18 लाख इंदौर राजस्व संभाग के और 12 लाख से अधिक उपभोक्ता उज्जैन संभाग के इसमें शामिल है।
जानकारी के मुताबिक महीने में 150 यूनिट और औसत 5 यूनिट प्रतिदिन की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के लिए पात्र बनाया जा रहा है। इंदौर जिले में चार लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को एक महीने के अंदर गृह ज्योति योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक करीब 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई है, जबकि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में यह सब्सिडी 152 करोड़ रुपए की है।
अटल गृह ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
अटल गृह ज्योति योजना का लाभ मध्यप्रदेश के पात्र उपभोक्ता ले सकते हैं। इसके लिए बिजली उपभोक्ता राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए। इतना ही नहीं ये योजना उन लोगों के लिए है जो एक महीने में 100 यूनिट बिजली से कम खपत करते हैं। उन्हें ही इसका लाभ दिया जा रहा है।
इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है। योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://energy.mp.gov.in/en पर आपको जाना होगा। वहां आपको एक फॉर्म दिखेगा जिस पर क्लिक कर के मांगी गई सभी जानकारियां देनी होगी और दस्तावेज भेजना होंगे। उसके बाद उस फॉर्म को जमा कर देना है।