सीहोर : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोली- “कहीं यात्रा पर ही जनता का आक्रोश ना टूट पड़े”

सीहोर : भाजपा की फायर ब्रांड नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आई यहां मीडिया से चर्चा के दौरान महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने पर मोदी जी को धन्यवाद दिया और कहा कि 1996 में देवगौड़ा जी ने बिल पेश किया था बाद में ये बिल स्टेंडिंग कमेटी में चला गया था मैंने इस बिल के सम्बंध में एक संसोधन भी पेश किया था और आज ही मोदी जी को पत्र लिखकर उस संशोधन की कॉपी भेजी है और मैं चाहती हूँ कि बिल को संशोधन के साथ पेश किया जाये इस बिल को लेकर में तब भी खुश थी और आज भी खुश हूं।

सनातन धर्म के अपमान पर कही बड़ी बात 

नई संसद भवन को लेकर उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही कम समय में इस भवन का निर्माण कार्य पूरा कराया है मैं  उनको इस कार्य के लिए धन्यवाद देती हूं, सनातन धर्म पर उठे विवाद को लेकर उमा भारती ने कहा कि ये राजनेताओं का विषय नहीं है ये विद्वानों और धर्म गुरुओं का विषय है नेता रोटी कपड़ा और मकान के बारे में सोचे, सनातन धर्म के बारे ने धर्म गुरु विचार करेंगे।

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर किया पलटवार 

कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा  निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उमा भारती मुस्कुराई और कहा कि अब यात्रा निकालने की क्या जरुरत है , जनता में आक्रोश होगा तो चुनाव में दिख जायेगा, उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा जनता के आक्रोश का शिकार न हो जाये।

Leave a Reply