ग्वालियर : गुर्जर समाज ने भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि उनका समाज अभी तक बहुत उपेक्षा सह चुका है लेकिन अब नहीं सहेगा, उनके समाज को भी बराबर का प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए, समाज के नेताओं ने कहा कि सरकार से लेकर प्रशासन भी हमारी मांगों को नजर अंदाज कर रहा है ये ठीक नहीं है, इसी बीच आयोजन में आये कुछ युवा किसी बात से उत्तेजित हो गए और उन्होंने फूलबाग चौराहे पर चक्का जाम कर दिया, पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने एक पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर दी, पुलिस का कहना है कि इसकी जानकारी आयोजकों को दे दी गई है जिसने भी ये किया है उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एमपी के अलावा हरियाणा, यूपी से गुर्जर नेता हुए शामिल
गुर्जर समाज ने आज फूलबाग मैदान पर महाकुंभ का आयोजन किया, विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस आयोजन को गुर्जर समाज की हुंकार माना जा रहा है, आपको बता दें कि गुर्जर महाकुंभ के संयोजक दिनेश कंसाना के नेतृत्व में 7 अगस्त को सातऊं गांव स्थित शीतला माता मंदिर से गुर्जर जागरण पदयात्रा शुरू हुई थी, कई राज्यों के कई शहरों में घूमने के बाद ये यात्रा 48 दिन बाद फूलबाग मैदान पर आज पहुंची।
महाकुंभ के मंच से राजनीतिक दलों को खुली चेतावनी
महाकुंभ में हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग पहुंचे, समाज के नेताओं ने गुर्जर महाकुंभ के मंच से भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में गुर्जर समाज की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए गुर्जर समाज को भी विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व यानि टिकट दिया जाये नहीं तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा गौरतलब है कि ग्वालियर-चंबल अंचल की कई विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां गुर्जर वोट बैंक हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाता है, महाकुंभ में मध्य प्रदेश के नेताओं के अलावा हरियाणा से गुर्जर सांसद मलूक नागर, मेरठ गुर्जर समाज से विधायक अतुल प्रधान, आजाद समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र भाटी मुख्य रूप से शामिल हुए।
गुर्जर समाज के नताओं ने महाकुंभ में रखी ये सामाजिक मांगें
गुर्जर समाज के प्रतिनिधि और ग्वालियर जिला पंचायत सदस्य जसवंत गुर्जर ने कहा कि ग्वालियर सहित कई जगह सरकार और प्रशासन हमारी मांगों को नजरंदाज कर रहा है, जसवंत ने कहा कि ग्वालियर में हमारे पूर्वज गुर्जर राजा मिहिर भोज की प्रतिमा टीनशेड में कैद है , प्रशासन ने अभी तक इसका टीनशेड नहीं हटाया, इसे हटाया जाये, भिंड में भुरेश्वर मंदिर पर लगा हमारा बोर्ड हटा दिया, वो अभी तक नहीं लगाया गया जिसे लगाया जाये, गुर्जर प्रतिहार वंश के इतिहास से छेड़ छाड़ बंद की जाए।
गुर्जर समाज के महाकुंभ को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे, जन फूलबाग मैदान में सभा का आयोजन चल रहा था तभी गुर्जर समाज के कुछ युवाओं के फूलबाग चौराहे पर चक्का जाम कर दिया , पुलिस ने उन्हें समझाइश देने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर दी।
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि कुछ लोगों ने हंगामा किया था लेकिन पुलिस ने तत्काल उन्हें चौराहे से हटा दिया, पुलिस जीप में तोड़फोड़ हुई है हमने आयोजकों को इसकी सूचना दे दी है, घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे जायेंगे उसके बाद उस हिसाब से विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।