कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही नीयत : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल…

जबलपुर : मध्यप्रदेश में चुनावी दौर के चलते चल रही जातिगत गणना की राजनीति को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है, लगातार नेता बयान दे रहे हैं और एक दूसरे की विचारधारा और सियासी उद्देश्यों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जबलपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जातिगत जनगणना की वकालत करने पर कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस बंटवारे की राजनीति करती है और कांग्रेस वही अपराध और पाप लगातार करती जा रही है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का तंज

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास भाजपा के विकास, नेतृत्व और निर्णय का कोई उत्तर नहीं है यही वजह है कि बीजेपी की पहली लिस्ट आने पर कांग्रेस चौंक गई थी,कि 100 दिन पहले टिकिट कैसे घोषित हो सकती है,लेकिन जब पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर उम्मीदवार घोषित किए, तब कांग्रेस की बौखलाहट सामने आने लगी, और वह लोगों को राक्षस कहने लगी, जब कांग्रेस से श्रेणी बताने को कहा तो वह चुप हो गई थी।

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस से पूछो तो कांग्रेस आरोपों का जवाब देने के बजाय लोगों का ध्यान भटकाने का काम करने लगती है,प्रहलाद पटेल की माने तो कांग्रेस समाज को बांटकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ना चाहती है और यह कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है,हालांकि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बार फिर दोहराया है कि कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में 2003 के पहले का थका हुआ और दागदार नेतृत्व है जैसे बिल्ली छींका टूटने के इंतजार में रहती है वैसे ही कांग्रेस भी इंतजार कर रही है,लेकिन कांग्रेस पार्टी के पास न तो नेता है न नीति है और न ही नीयत है।

Leave a Reply