भोपाल : भारतीय जनता पार्टी में आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।इस लिस्ट में जो देखने लायक बात है वह यह है कि इसमें 57 नामों में से अधिकतर नाम उन उम्मीदवारों के हैं जो वर्तमान मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री हैं। इस सूची में अटेर से अरविंद सिंह भदोरिया, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, खुरई से भूपेंद्र सिंह, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, रहली से गोपाल भार्गव और दतिया से एक बार फिर नरोत्तम मिश्रा के नाम पर मोहर लगाई है। इसके अलावा लिस्ट में गिरीश गौतम ,विश्वास सारंग, और शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है।

आपको बता दें बीजेपी अब तक पहली सूची में 39 दूसरी सूची में 39 तीसरी सूची में एक उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में मुख्यतः जो उम्मीदवार घोषित किए गए थे वह 2018 में हारे हुए उम्मीदवार थे। श्री सूची में केवल एक नाम शामिल किया गया था। और अब इस चौथी सूची में लगभग सभी केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष नाम सहित जीते हुए उम्मीदवारों के नाम है।
इस लिस्ट से बीजेपी ने कहीं ना कहीं यह साफ तौर पर जाहिर किया है कि वह आगामी विधानसभा चावन को लेकर पूरी तरह तैयार है और 2018 में हुई गलतियों को फिर से दोहराना नहीं चाहती है।



