मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने यह बताया था कि एक बार अमिताभ बच्चन अपने दोस्तों के साथ थियेटर में फिल्म देख रहे थे और जब मुकेश खन्ना का ऐड चला तो अमिताभ बच्चन ने मुकेश खन्ना को देख कर कहा कि “साला कॉपी करता है।”
उस समय के दौरान अमिताभ बच्चन सबसे बड़े स्टार थे। मुकेश खन्ना के पास एक शख्स आया और कहा कि जब उनका ऐड चल रहा था तो उस वक्त सब फिल्म देख रहे थे और पॉपकॉर्न खा रहे थे। तभी अमिताभ बच्चन ने यह कहा था
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान आगे यह बताया था कि पहले तो उनको उस शख्स की बात पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने उसे दोबारा पूछा कि क्या तुम सच बोल रहे हो? तो उसने जवाब में कहा कि हां वह सच बोल रहा है। इसके बाद मुकेश खन्ना की लगातार चार फिल्में फ्लॉप रहीं और लोगों ने उन्हें यह कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया कि यह तो अमिताभ बच्चन की कॉपी करता है। अमिताभ बच्चन के इन 3 शब्दों ने मुकेश खन्ना का करियर खत्म कर दिया।
अमिताभ बच्चन के द्वारा कहे गए इन तीन शब्दों की वजह से मुकेश खन्ना फ्लॉप एक्टर बन गए थे जिसके बाद मुकेश खन्ना ने टीवी इंडस्ट्री के छोटे परदे की तरफ रुख कर लिया और उनको वहां काफी मान-सम्मान मिला और लोगों द्वारा उनको काफी पसंद भी किया गया। मुकेश खन्ना का सपना था कि वह फिल्मों में एक बड़े एक्टर बने परंतु अमिताभ बच्चन की वजह से उनका सपना पूरा ना हो सका।