भोपाल : मध्य प्रदेश में भले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म है। आज बुधवार को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है, इसमें चार सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है।इन सीटों में सुमावली, पिपरिया, बड़नगर और जावरा विधानसभा सीट शामिल है। सुत्रों की मानें तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बढ़ते विरोध और प्रदर्शन के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है, क्योंकि 2023 में कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
सुमावली से अजब सिंह कुशवाह को मौका
नई लिस्ट के अनुसार, सुमावली से अजब सिंह कुशवाहा को टिकट,पिपरिया से विरेंद्र बेलवंशी को, बड़नगर से मुरली मोरवाल को,जावरा से वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया गया है। इससे पहले सुमावली सीट से विधायक अजब सिंह कुशवाहा का टिकट काटा गया था और कुलदीप सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाया था, जिसके बाद कांग्रेस को जमकर विरोध देखने पड़ा और आखिरकार कांग्रेस ने सिकरवार की जगह फिर कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।
विरोध वाली सीटों पर भी बदले जा सकते है प्रत्याशी
यही स्थिति पिपरिया, जावरा और बड़नगर में भी देखने को मिली, जिसके बाद प्रत्याशियों को बदला गया है।हालांकि 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से ही हो रहे विरोध को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि कई सीटों पर प्रत्याशियों को बदला जा सकता है।इधर, निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने के बाद अब अमला विधानसभा सीटे से भी कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने की चर्चा है, कांग्रेस ने इस सीट से मनोज मालवे को टिकट दे दिया है।