आलिआ भट्ट नहीं बल्कि इससे करवाना चाहते थे ऋषि कपूर रणबीर कपूर की शादी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों सितारों ने 14 अप्रैल को मुंबई में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. बॉलीवुड के इस मशहूर कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक में काफी बज़ था. रणबीर कपूर की शादी में उनके पिता ऋषि कपूर की कमी पूरे परिवार को खली. मेहंदी सेरेमनी के दौरान की एक तस्वीर में रणबीर अपने पिता की फोटो फ्रेम लिए दिखाई दिए थे.

आलिया-रणबीर की शादी को लेकर पूरा कपूर परिवार काफी एक्साइटेड नज़र आया. हर कोई बेहद खुश था. आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते से बेहद खुश थे. न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान भी आलिया उनके साथ रही थीं.

शादी के बाद अब ऋषि कपूर का एक पुराना ट्वीट चर्चा में आ गया है. ऋषि कपूर ने 30 जून 2018 को एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी एक साथ दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर पर ऋषि कपूर ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा था, “बेस्ट फ्रेंड्स! आप दोनों ने शादी के बारे में क्या सोचा है? वक्त आ गया है!” ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं.