जबलपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर दौरे पर पहुंचे उन्होंने वहां करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी और कानून व्यवस्था की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि सरकार ने संभाग स्तर और जिला स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा, कानून व्यवस्था की समीक्षा का अभियान चलाया है, हम प्रदेश को रोजगारपरक और विकासपरक बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जबलपुर में 409.53 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया और कानून व्यवस्था को लेकर जबलपुर संभाग की समीक्षा बैठक ली, बैठक में शासन द्वारा संभाग स्तर पर नियुक्त ACS सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
मीडिया से बात करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि जबलपुर रानी दुर्गावती की नगरी है, रानी अवन्ती बाई का बलिदान स्थल है , हमें ख़ुशी है कि जबलपुर संभाग में भविष्य के विकास की बहुत संभावनाएं हैं हम उन्हीं को तलाशने के लिए बैठक कर रहे हैं, हमने कानून व्यवस्था सुधार को लेकर बात की है इस और बेहतर कैसे बनायें इस पर सुझाव लिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा हम मध्य प्रदेश को रोजगारपरक और विकासपरक बनाना चाहते हैं इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के तहत जिला स्तर और संभाग स्तर पर बैठेक आयोजित की जा रही हैं ये पहली संभाग स्तरीय बैठक जबलपुर में आयोजित की गई है आगे अन्य संभागों और जिलों में होंगी, शासन द्वारा नियुक्त ACS सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसपर नजर बनाये हुए हैं।