फ्लाइट लेट, गुस्साए यात्री ने पायलट को जड़ा थप्पड़, बोला- चलाना है चला, नहीं तो खोल गेट, पुलिस ने हिरासत में लिया…

नई दिल्ली : इंडिगो की फ्लाइट में हुई देरी ने एक यात्री को इतना असहज कर दिया कि उसने पायलट पर ही हमला कर दिया, गुस्साये यात्री ने पायलट को थप्पड़ जड़ दिया, यात्री ने चिल्लाकर कर कहा कि “चलाना हो तो चला, नहीं चलाना तो खोल गेट” घटना होते ही अन्य यात्रियों ने उसे शांत किया, हमला करने वाले यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है उसे शिकायत के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सर्दी और कोहरे से सामान्य जनजीवन डिस्टर्ब हो गया है, हवाई सेवा पर इसका बहुत बुरा असर हो रहा है, कोहरे के कारण प्लेन की उड़ान भरने में कई कई घंटों की देरी हो रही ही जिससे यात्रियों को तकलीफ हो रही है , हालत ये होने लगे है कि कुछ यात्री उड़ान में देती से उग्र होने लगे हैं और हमलावर भी हो रहे हैं।

प्लेन के उड़ान भरने पर देरी से भड़का यात्री, पायलट को जड़ा थप्पड़ 

आज का घटनाक्रम इंडिगो की दिल्ली-गोवा फ्लाइट 6E-21 75 का है, दरअसल फ्लाइट 10 घंटे से ज्यादा लेट हो चुकी थी, कोहरे के कारण प्लेन के उड़ान भरने में और देरी हो रही थी, जब सह पायलट अनूप कुमार ये बताने आये की जहाज के उड़ान भरने में अभी और देरी होगी तो यात्री साहिल भड़क गए, वे अपनी सीट से उठे और उन्होंने को पायलट अनूप कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

यात्री को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में 

यात्री साहिल ने चिल्लाकर कहा “चलाना है चला, नहीं चलाना है तो खोल गेट, हम क्या यहाँ पागल बैठे हैं, यात्री के हमले के बाद एयर होस्टेस और अन्य फ्लाइट स्टाफ ने इसपर आपत्ति जताई और कहा गलत है सर आप ये नही कर सकते, घटना के बाद हालाँकि यात्री ने अपने किये पर माफ़ी मांगी लेकिन पायलट ने पुलिस में इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply