सिंगरौली : प्रदेश की जनता से अनुचित व्यवहार या फिर अभद्रता करने वाले अधिकारी कर्मचारी सीएम डॉ मोहन यादव के निशाने पर हैं, वे अपने भाषणों में कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता के सम्मान को कोई शासकीय सेवक ठेस पहुंचाएगा तो उसे सजा मिलेगी, पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं , अब ताजा मामला सिंगरौली जिले का है, यहाँ के चितरंगी के SDM साहब की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वे एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिखाई दे रहे हैं, तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर तत्काल एक्शन लिया है और एसडीएम को हटाने के निर्देश दिए हैं।
महिला से जूते के फीते बंधवाये SDM ने , तस्वीर वायरल
सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम असवन राम चिरावन की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला उनके जूते के फीते बांधती दिखाई दे रही है, तस्वीर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद की बताई जा रही है, तस्वीर सामने आते ही लोग भड़क गए और कसीदे कसते हुए सरकार को घेरने लगे।
सीएम डॉ मोहन यादव ने ने हटाया – बोले नारी सम्मान सर्वोपरि
मामला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान में जैसे ही आया उन्होंने तत्काल एक्शन लिया, उन्होंने एसडीएम के इस कृत्य को अनुचित बताया और चितरंगी एसडीएम को तत्काल हटाने के आदेश दिए, सीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा – सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
एडीएम और महिला ने रखा अपना अपना पक्ष, कहा जैसा दिखाया जा रहा वैसा कुछ नहीं
उधर इस घटना के बाद अब एसडीएम और महिला का पक्ष भी सामने आया है, महिला निर्मला देवी भी शासकीय कर्मचारी है और तहसील में पदस्थ है उसने अपनी सफाई में कहा कि मैंने तो साहब की मदद स्वेच्छा से की है क्योंकि उनके पैर में चोट है, उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा, उधर एसडीएम असवन राम चिरावन ने भी कहा कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था, तभी से मेरा स्टाफ मेरी मदद करता है, कार्यक्रम के बाद मैं जूते पहन रहा था लेकिन फीते मुझसे बंध नहीं पाए तो निर्मला देवी ने मेरी मदद की है बस और कुछ नहीं, उन्होंने कहा कि तस्वीर और खबर को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।