भोपाल : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय राजा रघुनाथ शाह में पदस्थ कुलसचिव मेघराज निनामा पर राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जबलपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। कुलसचिव मेघराज निनामा को रविवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। कुलसचिव ने कॉलेज संचालक अनुराग कुशवाहा से उनके सफल कॉलेज चलने को लेकर मांगी गई थी 50000 रुपए की मांगी थी रिश्वत। रविवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कुलसचिव को किया था गिरफ्तार।