भोपाल : नर्मदा पुरम की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और वर्तमान में मध्य प्रदेश भाजपा संगठन महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया ने सोशल मीडिया पर भावुकता पूर्ण पोस्ट किया है और अपनी उम्मीदवारी को लेकर खुशी जताई है और लिखा है “मैं आभारी हूं”

माया ने अपने इस पोस्ट में अपने नाम की घोषणा का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं पूरे भरोसे के साथ हमेशा से यह कहती आई हूं कि भारतीय जनता ही एकमात्र ऐसा दल है जहां नारी शक्ति को पूरा सम्मान मिलता है, मुझ जैसी पार्टी को छोटी सी कार्यकर्ता का भारत के उच्च सदन में नामांकन ही बीजेपी की नियत और नीति का उदाहरण है।
आगे नारोलिया ने लिखा कि मैं राज्यसभा में जाकर न केवल क्षेत्र और जनता की सेवा पूर्ण निष्ठा और प्रण के साथ करूंगी बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास के लिए कार्य भी करूंगी।