ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंची आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, इस दौरान एसडीम साहब का गुस्सा इस कदर भड़क बैठा कि उनके बोल ही बिगड़ गए, SDM सीबी प्रसाद बोलने लगे कि “हट हट यहाँ से,यू जस्ट शटअप नॉनसेंस लेडी”, एसडीएम सीबी प्रसाद की बदतमीजी पर मनीक्षा सिंह तोमर का भी गुस्सा भड़क गया, देखते ही देखते विवाद जब ज्यादा बढ़ने लगा तो पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा, आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी फूटी कॉलोनी मामले में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी वह मांग कर रही थी कि फूटी कॉलोनी क्षेत्र मैं अतिक्रमण के बाद जो लोग बेघर हुए हैं उन्हें घर उपलब्ध कराए जाएं, इसको लेकर वह कलेक्टर को ही ज्ञापन देंगे, पार्टी कार्यकर्ताओं की इस जिद पर एसडीएम सीबी प्रसाद का गुस्सा भड़क बैठा। इस घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से एसडीएम की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर का कहना है कि जब एक महिला और पार्टी की पदाधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है तो आम व्यक्ति और मजदूरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी किस तरह का व्यवहार कर रहे होंगे इसका साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। आम आदमी पार्टी ने एसडीएम पर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने और गरीबों पर अतिक्रमण की झूठी कार्यवाही करने का आरोप भी लगाया है। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि जब तक एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है वह कलेक्ट्रेट के बाहर ही लगातार प्रदर्शन जारी रखेगी।