आखिर क्यों प्रेम चोपड़ा को अभिनेत्री ने थप्पड़ मारा था

बॉलीवुड में कई ऐसे खलनायक आये जो अपनी अदाकारी से कई किरदारों को अमर कर गए। ऐसे ही एक खलनायक है प्रेम चोपड़ा। आज हम आपको इनसे ही जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है जिसमें एक अभिनेत्री ने बदला लेने के लिए शूटिंग की आड़ में प्रेम चोपड़ा को जोरदार थप्पड़ मारा था। तो चलिए जानते है ये किस्सा। 

ये बात है ७० के दशक की जब रेप सीन फिल्मों की जरुरत बन गए थे और लगभग हर फिल्म का हिस्सा हुआ करते थे। उस समय प्रेम चोपड़ा काफी मशहूर खलनायक थे और लगभग हर फिल्म में उनका एक न एक सीन अभिनेत्री के साथ जबरदस्ती करने का जरूर होता था। इस तरह का किरदार करते करते प्रेम चोपड़ा ने सीन शूट करने में महारत हासिल कर ली थी। मगर उनकी महारत एक दफा उनपर ही भारी पड़ गयी।

एक फिल्म का सीन कुछ ऐसा था कि प्रेम चोपड़ा को हीरोइन को पीछे से आकर उसकी बाजुओं को पकड़ना था। प्रेम चोपड़ा ने ठीक वैसे ही किया। मगर किसी कारणवश हीरोइन सही से एक्सप्रेशन नहीं दे पा रही थी 

जोर-जबरदस्ती करने का जो रिएक्शन निर्देशक को चाहिए था वो उन्हें मिल नहीं पा रहा था और इसी वजह से सीन के लिए कई रिटेक देने पड़ रहे थे। सीन शूट करते हुए चोपड़ा साहब को भी ये समझ में नहीं आ रहा था कि हीरोइन सीन में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रही है? 

किसी तरह से ये सीन शूट तो हो गया, मगर उस हीरोइन ने निर्देशक के पास जाकर प्रेम चोपड़ा की शिकायत कर दी कि प्रेम चोपड़ा ने उन्हें चोट पहुंचाई है और उन्ही की वजह से उनके बाजू में चोट आयी है। निर्देशक ने हीरोइन को काफी समझने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी और शूटिंग छोड़कर चली गयी। दूसरे दिन भी वो शूटिंग के लिए नहीं आयी। फिर प्रेम चोपड़ा से बदला लेने की इच्छा मन में लिए एक दिन वो शूटिंग पर आ गयी। 

अब की बार जो सीन शूट होना था वो ऐसा था कि हीरोइन को खलनायक को थप्पड़ मारना था। हीरोइन तो इस सीन को करने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी। जैसे ही शूटिंग शुरू हुई तो हीरोइन ने बदला लेते हुए खलनायक यानी कि प्रेम चोपड़ा को बहुत जोर से थप्पड़ मारा और वो भी ऐसा कि सेट पर सभी लोग दंग रह गए। खुद प्रेम चोपड़ा के तो पैरों तले जैसे जमीन खिसक गयी। 

अपने गाल को सहलाते हुए वो निर्देशक के पास गए और उनसे शिकायत करने लगे। लेकिन शिकायत करने पर प्रेम चोपड़ा को जो जवाब मिला उसने तो उनके होश उड़ा दिए। निर्देशक ने उनको बताया कि हीरोइन उनसे अपने साथ किये बर्ताव का बदला लेना चाहती थी।