भोपाल : बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश दौरा है और राजधानी भोपाल में उनका रोड शो भी होने वाला है। इससे पहले आज कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उनसे कुछ सवाल किए है। जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता को दी गई मोदी गारंटी का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अपने वादों से मुकरती है तो हम उनके ख़िलाफ़ कोर्ट तक जाएँगे।
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सफल मोदी गारंटी झूठ की गारंटी है लेकिन हम विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाएँगे और कोर्ट की लड़ाई भी लड़ेंगे, सड़क की लड़ाई भी लड़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में सरकारी माफिया का उदय हुआ है जिसका काम है विपक्षी नेताओं को अपने दल में ले जाना।
जीतू पटवारी ने कहा ‘आज संविधान और लोकतंत्र बचाने की बहस है’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 75 साल के अमृतकाल में, जिसका मोदीजी खूब बखान कर रहे हैं, उनके कार्यकाल के दस साल बाद हम देख रहे हैं कि आज संविधान बचाने की बहस है। लोकतंत्र बचाने की बहस है। आरक्षण और प्रेस की स्वतंत्रता बचाने की बहस है। वोट के अधिकार की बहस है। मोदी जी के कार्यकाल में 17 सरकारें गिरा गई, 500 से ज़्यादा विधायकों और 200 ज़्यादा सांसको की ख़रीद फ़रोख़्त हुई या दलबदल हुए है। इसीलिए आज लोकतंत्र की मूल भावना की रक्षा को लेकर भी एक बहस की आवश्यकता है। अब तक आपने कई तरह के माफिया के नाम सुने होंगे लेकिन आज एक नया माफिया सामने आया है। ये है सरकारी माफिया..जिसका काम सिर्फ़ विपक्ष के नेताओं को अपने दल में ले जाना है। चाहे कोई कितना भी भ्रष्टाचारी या आपराधिक प्रवृत्ति का नेता क्यों न हो, अगर वो विपक्ष में है तो सरकारी माफिया का काम है उसे अपने दल में ले जाना।
पीएम से पूछे ये सवाल, कोर्ट जाने की चेतावनी, कहा- सक्रिय है सरकारी माफिया
उन्होंने कहा कि आज भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो है। प्रधानमंत्री मूल रूप से एक शोमैन हैं। मोदी शोमेन का रोड शो। जब वो शो करते हैं तो वो मीडिया से भी बात नहीं करते, जनता से भी बात नहीं करते। कल सीएम ने कहा वो बजरंगबली का अवतार है, इससे पहले शिवराज जी भी ऐसी ही बात कह चुके हैं।बीजेपी के लोग उन्हें भगवान बनाने पर तुले हैं। लेकिन भगवान के अवतार से हम पहले भी कई बार कई प्रश्न कर चुके हैं..जिनका जवाब उन्होंने आज तक नहीं दिया। 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनाओं से आपने विधानसभा चुनाव के बाद तीन हज़ार देने की मोदी गारंटी दी थी, उसका क्या हुआ। उन्हें आवास योजना से जोड़ने और उज्जवला योजना अंतर्गत साढ़े चार सौ में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी। किसानों को 2700 में गेहूं और 3100 में धान ख़रीदेंगे, उसपर भी अब तक अमल नहीं हुआ है।
जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 265 नेताओं पर लोक आयुक्त द्वारा छापे डाले गए, उसमें से लगभग 62 मुक़दमे वापस ले लिए गए। इन्हें वापस लेने का क्या कारण है और बचे हुए मुक़दमों को चलाने की अनुमति सरकार क्यों नहीं दे रही है। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आपका क्या संदेश है जनता के लिए। एमपी में पटवारी परीक्षा को लेकर हुई जाँच की रिपोर्ट कहां है..वो रिपोर्ट अब तक सामने क्यों नहीं आई है। ऐसे ही कई और परीक्षाओं में भी गड़बड़ियाँ हुई हैं। इनकी जाँच कब होगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब नहीं मिले और अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो हम उनके ख़िलाफ़ अदालत तक जाएँगे।
विवेक तन्खा का आरोप ‘बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश कर रही है’
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा कि आज सामान्य वक़्त नहीं है। देश किस दिशा में जाएगा और देश के प्रमुख मूल्यों का क्या होगा..इसका निर्धारण होना है। संविधान किस रूप में बचेगा, ये समझना ज़रुरी है। बीजेपी आज 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही है। उसे कितनी सीटें मिलेंगी ये अलग बात लेकिन बीजेपी संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। बाबा साहब ने संविधान के जरिये देश को जोड़े रखा। संविधान की कुछ मूलभूत बातों को बदला नही जा सकता है। लेकिन आज अभिव्यक्ति के अधिकार को दबाया जा रहा है। इस देश की किसी ने कल्पना नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि अगर हमारा संविधान नहीं बचा तो देश की क्या स्थिति होगी। हम नहीं चाहते कि पड़ौसी देशों की तरह हमारी हालत भी हो जाए। इसीलिए मैं पीएम मोदी से ये सवाल कर रहा हूँ कि आप क्या कर रहे हैं। क्यों अभिव्यक्ति के अधिकार और स्वतंत्रता के अधिकार पर अंकुश लगाया रहा है। विपक्षी दलों को भी कई तरह से दबाया जा रहा है। आज सबसे बड़ी समस्या है कि अगर आप बीजेपी की विचारधारा से जुड़े नहीं हैं तो देश में कोई भी बड़ा पद आपको नहीं मिल सकता है। लेकिन ये संविधान की मूल अवधारणा नहीं थी। संविधान के अनुसार सबको समान अवसर मिलना चाहिए। लेकिन आज इस बात का हनन हो रहा है। आज हमारा संविधान ख़तरे में है, हमारा प्रजातंत्र ख़तरे में है और इसे सिर्फ़ जनता बचा सकती है चुनाव के माध्यम से। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश आ रहे हैं, भोपाल में रोड शो कर रहे हैं। ऐसे में यहाँ की जनता उनसे कुछ मूल बातें पूछना चाहती हैं और आपको उनका जवाब देना पड़ेगा, ये आपका दायित्व है।