नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर बीजेपी और पीएम मोदी लगातार परिवारवाद का आरोप लगाते आए हैं। हालाँकि अखिलेश यादव भी उनपर पलटवार करने का मौक़ा चूकते नहीं हैं। हाल ही में जब उनसे फिर इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही मज़ेदार तरीक़े से इसका जवाब दिया।
बीजेपी लगातार लगा रही है परिवारवाद का आरोप
अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव सहित यादव परिवार के पांच सदस्यों को अलग-अलग सीट से टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार इसे लेकर नेपोटिज्म का आरोप लगाती आई है। उसका आरोप है कि परिवारवाद और वंशवाद ही उनका असली चेहरा है और समाजवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है। उनपर परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति इतनी हावी हो गई है कि वो पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं और नेताओं को भूल ही गए हैं।
अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को करारा जवाब दिया है। उन्होंने परिवारवाद के आरोप से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘उनको किसने रोका है..परिवार बढ़ा लें। आपको अगर लगता है कि हमारा परिवार लड़ रहा है तो आपको किसने रोका है। आप भी अपना परिवार बढ़ा लीजिए’। बता दें कि सपा इस बार इंडिया गठबंधन के साथ 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से अखिलेश यादव परिवार के ही 5 लोग उम्मीदवार हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव के नाम शामिल हैं।