चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ही की जाएगी, अफवाह फ़ैलाने वालों से कह दी ये बड़ी बात…

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले आज मीडिया से बात की, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 642 मिलियन वोटर द्वारा भारत में मतदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर पूरे देश के मतदाताओं का आभार जताया, उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले ही की जाएगी, ये नियम है इसे बीच में नहीं बदल सकते, CEC ने कहा कि अफवाह फैलाई गई कि देश के डीएम और आरओ को इन्फ्लुएंस किया गया, ये संभव नहीं है, आप प्रमाण दे हम सजा देंगे अफवाह फैलाना गलत है।

भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान 

देश के संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम कल 4 जून को आएंगे, सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, भारत निर्वाचन आयोग ने आज मीडिया को आयोग की मतगणना को लेकर तैयारी और मतदान के दौरान हुए अलग अलग पहलुओं की जानकारी दी, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने भारत के 642 मिलियन यानि 64 करोड़ 20 लाख मतदाताओं द्वारा मतदान कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी इनमें से 312 मिलियन यानि 31 करोड़ 20 लाख महिला मतदाताओं द्वारा मतदान करने पर खड़े होकर तालियाँ बजाकर उनका अभिवादन किया।

चुनाव आयोग ने मानी ऑल पार्टी डेलिगेशन की मांगे 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कल कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में पोस्टल बैलेट की गिनती को बाद में करने की मांग के विषय में स्पष्ट किया कि पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले किये जाने का नियम है, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भी यही प्रक्रिया अपने गई है, ये नियम पिछले लोकसभा चुनावों में भी लागू थी, इसे बीच में नहीं बदला जा सकता, लेकिन उन्होंने डेलिगेशन की सभी सभी मांगे स्वीकार किये जाने की बात भी कही।

अफवाहें फ़ैलाने वालों से कहा सबूत दें – हम सजा देंगे 

मुख्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि  एक माहौल बनाया गया कि ये कैसे हो सकता है कि कोई 800- 900 लोगों को इन्फ्लुएंस किया गया, ऐसे थोड़ी होगा कि आपने एक अफवाह फैला दी और सबको शक के दायरे में खड़ा कर दिया, आप नाम बताओ, मतगणना से पहले नाम बताओ हम सजा देंगे उसे लेकिन ऐसे झूठी अफवाहें नहीं फैलाएं। चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमें ये अहसास था कि देश की सीमा के बाहर से इस तरह की अफवाहें आयेंगी उनपर हमने कंट्रोल किया लेकिन अफसोस ये हमारे यहाँ से ही हुआ, ये हमारा फेलियर है और इससे हमने सबक लिया है।

जल्दी होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने जम्मू कश्मीर, मणिपुर जैसे राज्यों में मतदान के लिए उत्साह को देखकर कहा कि इन्हें देखकर कहा जा सकता है ये लोग भारत के प्रजातान्त्रिक व्यवस्था पर भरोसा करते हैं, उन्होंने कहा कि आयोग जल्दी ही ये कोशिश करेगा कि जम्मू कश्मीर के लोग खुद अपनी सरकार चुने, आयोग के लिए भी ये बहुत अच्छा अवसर होगा और हम बहुत जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराएँगे।

Leave a Reply