भोपाल : मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में गई है और कांग्रेस को बुरी तरह मात खानी पड़ी है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी के 400 पार के नारे पर तंज़ कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को अच्छी सीटें मिली हैं और ये आने वाले समय की राजनीति को नया मोड़ देगी।
हार के कारणों की समीक्षा होगी
एएनआई से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ‘हम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन के पीछे के कारणों की समीक्षा करेंगे। ये सिर्फ़ एक सीट खोने की बात नहीं है..लंबी हार हुई है और ये सोचने की बात है। लेकिन देश में INDIA गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री मोदी कहते थे ‘300 पार, 400 पार’, भाजपा सिर्फ 240 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार कर पाई है। हमारे गठबंधन की अच्छी सीटें आई हैं और ये आने वाले समय की राजनीति को एक नया मोड़ देगी।’
इकलौती सीट भी गंवा बैठी कांग्रेस
बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान कमलनाथ सहित पूरी कांग्रेस कहती रही कि प्रदेश में दस से पंद्रह सीटें हासिल करेंगे। लेकिन परिणाम उसके लिए ख़ासे निराशाजनक रहे। छिंदवाड़ा की एकमात्र सीट जो उनके पास थी, वो भी इस बार कांग्रेस ने गंवा दी। यहाँ से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ उम्मीदवार थे। छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और ये उनके लिए बहुत करारी शिकस्त है। अब उन्होंने कहा है कि न सिर्फ़ छिंदवाड़ा, बल्कि सभी सीटों पर हार को लेकर पार्टी समीक्षा करेगी।