भोपाल : नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। अब इस मामले में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एक अविश्वास का माहौल है और वो लोग कहां हैं जो हिंदुओं के संरक्षण का ठेका लिए हुए हैं। इसे लेकर अब बीजेपी उनपर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने का आरोप लगा रही है।
नरेंद्र सलूजा ने किया पलटवार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर लिखा है कि ‘शर्म आना चाहिये दिग्विजय सिंह जी आपको। आपकी राजनीति पूरे समय हिन्दू – मुस्लिम पर केंद्रित रहती है , मंदिर-मस्जिद-भगवा पर केंद्रित रहती है। अब आप NEET के विद्यार्थियो को भी हिन्दू – मुस्लिम में बाँट रहे हो , शिक्षा को भी धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हो। आपकी और कांग्रेस की इसी विभाजनकारी सोच के कारण जनता ने कांग्रेस को और आपको घर बैठा दिया है लेकिन आप अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बची खुची भी ख़त्म कर कर ही आप मानोगे।’
दिग्विजय सिंह ने कही थी ये बात
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने नीट परीक्षा मामले पर NTA के चेयरमैन प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदीप जोशी MPPSC अध्यक्ष बने तो परीक्षाओं में गड़बड़ी होनी शुरू हुई और पेपर लीक हुआ। जब वो छत्तीसगढ़ गए तो वहां भी पेपर। लीक हुआ और UPSC गए तो वहां से भी शिकायतें आने लगी। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि ‘आज वो लोग कहां है जो हिंदुओं के संरक्षण का ठेका लिए हुए हैं। अब चौदह लाख में से कितने मुसलमान होंगे जिन्होंने एग्ज़ाम दिया होगा। पाँच या दस प्रतिशत। बाक़ी तो हिंदू होंगे। क्या ये हिंदुओं के साथ अन्याय नहीं है ? इस मामले में आरएसएस का एक शब्द नहीं आया। प्रधानमंत्री जी चुप है और जाँच का ज़िम्मा भी प्रदीप जोशी को दे दिया है। अब इस बयान को लेकर बीजेपी दिग्विजय सिंह पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है।