भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, इसे लेकर विपक्ष ने भी पूरी तैयारी कर ली है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने स्पष्ट किया है कि इस सत्र में जनता से किये गए वादे और मुद्दे उठाये जायेंगे और सरकार से सवाल पूछे जायेंगे कि आखिर वादे पूरे क्यों नहीं हो रहे? उमंग सिंघार ने एक पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने की मांग की है।
उमंग सिंघार की मांग, विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्र में कहा कि मैंने पहले भी आपसे निवेदन किया था अब पुनः कर रहा हूँ कि विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये क्योंकि सदन के सदस्यों को उनके क्षेत्र के लोग सुनना और देखना चाहते हैं।
वर्ना कैमरे और रिकॉर्डिंग ले जाना प्रतिबन्धित किया जाये
आगे उन्होंने लिखा कि या तो विधानसभा की पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाये अथवा किसी भी तरह के प्रसारण पर रोक लगाई जाये, बजट सत्र में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के भाषण का भी लाइव प्रसारण ना हो साथ की सदन में किसी भी तरह के कैमरे अथवा रिकॉर्डिंग प्रतिबंधित की जाये।