बॉलीवुड वर्सेज साउथ डिबेट पर बोले अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म से जुड़े प्रमोशन इवेंट में ख‍िलाड़ी कुमार ने कई अहम मुद्दों पर बात की. जिसमें से एक था बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच छिड़ी बहस. अक्षय कुमार ने आजतक संग एक्स्क्लूसिव बातचीत में कहा कि वह किसी भी तरह के डिवाइड पर यकीन नहीं रखते हैं.
अक्षय कुमार ने कहा, “चलो मैं इस पर आज कह ही देता हूं. देश को बांटों मत, यहां आप साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया या बॉलीवुड मत कहो. वे लोग अगर बोल रहे हैं, तो आप क्यों बोल रहे हो. वे लोग क्या कहते हैं, मुझे उससे मतलब ही नहीं है. मैं पर्सनली यह महसूस करता है कि यह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है. मैं तो यही चाहता हूं कि उनकी भी फिल्म चले और हमारी भी फिल्म चले. आज जो हो रहा है, वह ठीक आजादी के वक्त भी हुआ था. ब्रिटिशर्स ने भी यही किया था. उन्होंने भारत को ईस्ट इंडिया, साउथ इंडिया, नॉर्थ इंडिया में बांटा था. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि वे लोग क्या कहते हैं. मैं इंडस्ट्री के लिए क्या कर सकता हूं. यह नजरिए की बात होती है. आप यह सोचो कि अपने देश के लिए आप क्या कर सकते हो और देश को क्या दे सकते हो. वे लोग यह बोल रहे हैं, हम लोग कुछ कह रहे हैं, इन सब बातों में क्या रखा है. कोई कुछ भी बोले, हम सब एक इंडस्ट्री है. मैं तो चाहता हूं कि उनकी भी चले, हमारी भी चले, तभी तो हम फायदे में रहेंगे ना.