आज की तारीख में थिएटरों में फ़िल्में लगने के कुछ दिनों के अंदर ही उन फिल्मों का बिज़नेस तय हो जाता है कि फिल्म हिट रही या फ्लॉप। आज के दिनों की बड़ी फ़िल्में बड़ी मुश्किल से किसी थिएटर में १०० दिन तक टिक पाती है।
10. मोहब्बतें
आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म के जरिए लोगों ने पहली बार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख खान को एकसाथ पर्दे पर देखा था। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, शमिता शेट्टी और किम शर्मा भी नजर आए थे।२७ अक्टूबर २००० में रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब १ साल यानी ५० हफ्तों तक कई सिनेमाघरों में लगी रही थी। १९ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलु मार्केट में करीब ७०.६२ करोड़ रुपये और विदेशी मार्किट से करीब २० करोड़ रुपयों की कमाई की थी।
9. कहो ना प्यार है
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के जरिये ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था। १४ जनवरी २००० में रिलीज़ हुई ये फिल्म सिनेमाघरों में करीब १ साल तक लगी रही थी। इसी फिल्म ने ऋतिक रोशन को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया और ऋतिक युवाओं, खासकर लड़कियों के पसंदीदा हो गए थे। साल २००० में हुए अवार्ड शो में ऋतिक की इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल १०२ अवार्ड जीते थे और अपना नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी दर्ज करवाया है। करीब १० करोड़ के लागत में बनी इस फिल्म ने कुल ६२ करोड़ का बिज़नेस किया है।
8. राजा हिंदुस्तानी
आमिर खान और करिश्मा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में एक अमीर घर की लड़की और गरीब टैक्सी ड्राइवर की प्रेमकथा दिखाई गयी थी। इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और इसके गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे। १५ नवम्बर १९९६ को रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब १ साल तक सिनेमाघरों में लगी रही। करीब ५.७५ करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने उस समय ७६.३४ करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
7. हम आपके है कौन
सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी की इस दूसरी फिल्म ने उस वक्त सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में हीरोइन का रोल माधुरी दीक्षित ने निभाया था जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था। ५ अगस्त १९९४ को रिलीज़ हुई ये फिल्म अगले १ साल तक देश के कई सिनेमाघरों में चलती रही थी।
करीब १.४ करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को १०० करोड़ रुपए कमाने वाली भारत की पहली फिल्म माना जाता है। इस फिल्म ने दुनिया को भारतीय शादियों से परिचय कराया था। ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन की पुरानी फिल्म ‘नदिया के पार’ का ही रीमेक थी।
6. मैंने प्यार किया
सूरज बड़जात्या निर्देशित इस फिल्म को आज भी बॉलीवुड की सबसे आदर्श प्रेमकथा में से एक माना जाता है। वहीं सलमान खान की बतौर हीरो ये पहली फिल्म थी।
२९ दिसंबर १९८९ के दिन रिलीज़ हुई यह फिल्म करीब १ साल तक सिनेमाघर में लगी रही थी। करीब २ करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने उस समय लगभग १४ करोड़ रूपये का कारोबार किया था। साल १९९० में हुए ३५ वे फिल्मफेयर अवार्ड शो में फिल्म मैंने प्यार किया ने करीब ७ अवार्ड जीते थे।
5. बरसात
‘आरके स्टूडियोज’ के बैनर तले बनी इसी फिल्म से संगीतकार शंकर-जयकिशन की जोड़ी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। राज कपूर और नरगिस के अभिनय से सजी ये फिल्म साल १९४९ में रिलीज हुई थी और अगले दो सालों तक थिएटर में चलती रही।
4. किस्मत
लेखक-निर्देशक ज्ञान मुखर्जी की फिल्म ‘किस्मत’ को भारत की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म माना जाता है। ये फिल्म साल १९४३ में रिलीज हुई थी और अगले १८७ हफ्तों (करीब ३ साल) तक कलकत्ता के रोक्सी सिनेमा में चलती रही। इतना ही नहीं रिलीज़ होने के अगले ३२ सालों बाद तक अशोक कुमार और मुमताज शांति द्वारा अभिनीत इस फिल्म के नाम सबसे ज्यादा वक़्त तक चलने का रिकॉर्ड कायम रहा।
3. मुग़ल-ए-आजम
दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर के जबरदस्त अभिनय के अलावा अपने भव्य सेट्स और शानदार संगीत के लिए पहचाने जाने वाली इस फिल्म का निर्देशन के आसिफ ने किया था
इस फिल्म के एक गाने का बजट ही फिल्म की कुल लागत से ज्यादा था। ५ अगस्त १९६० में रिलीज़ हुई यह फिल्म अगले ३ सालों तक सिनेमाघरों में लगी रही। एक राष्ट्रीय पुरस्कार और ३ फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाली ये फिल्म अगले १५ सालों तक भारत की सबसे ज्यादा वक़्त तक चलने वाली फिल्म बनी रही।
2. शोले
१५ अगस्त १९७५ में रिलीज़ हुई रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शोले’ भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जाती है। रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने अपने दौर में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। ये एक ऐसी फिल्म थी जिसका जादू बच्चों से लेकर बूढ़ों सभी पर चला था। सबसे ज्यादा चलने के मामले में ये फिल्म दूसरे नंबर पर है।
इस फिल्म के प्रमुख सितारें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान थे। इनके द्वारा निभाए गए जय, वीरू, ठाकुर, बसंती और गब्बर जैसे किरदारों को लोग आज भी नहीं भूल पाए है। मुंबई के मिनर्वा थिएटर में ये फिल्म करीब २८६ हफ्ते यानी ५ साल से भी ज्यादा वक़्त तक चली थी।
1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
२० अक्टूबर १९९५ के दिन रिलीज़ हुई आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ २० अक्टूबर १९९५ के दिन रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा चलने वाली फिल्म है।
मुंबई के ‘मराठा मंदिर’ सिनेमाघर में इस फिल्म को चलते हुए १२४५ हफ्तों से भी ज्यादा हो चुके है। पिछले २४ सालों से ये फिल्म इस सिनेमाघर में चल रही है। इस फिल्म ने १० फिल्मफेयर अवार्ड भी अपने नाम किये है