MP : प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाना कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया को पड़ा भारी, पार्टी ने थमाया नोटिस…

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में उठ रहे बगावती सुर के खिलाफ पार्टी नेतृत्व एक्शन में आ गया है, एमपी कांग्रेस के उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने कल सोमवार को इंदौर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता कर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी (राष्ट्रीय महासचिव)  जितेंद्र भंवर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनपर गंभीर आरोप लगाये। पार्टी ने इस अनुशासनहीनता माना और अजय चौरड़िया को नोटिस थमा दिया है और मात्र 48 घंटे में उनसे इसपर जवाब मांगा है।

अजय चौरड़िया ने लगाये हैं कांग्रेस को कमजोर करने के गंभीर आरोप 

अजय चौरड़िया ने मीडिया से कहा कि जीतू पटवारी के व्यवहार से कार्यकर्ता दुखी और निराश है लेकिन वे खुद मस्त हैं,  उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह दोनों ही खुद बड़े अंतर से चुनाव हारे तो कैसे कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करेंगे,  उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस और कमजोर हुई है, अजय चौरड़िया ने अक्षय बम के भाजपा में जाने को लेकर जीतू पटवारी की भूमिका को संदिग्ध बताया, उनका कहना था कि जीतू पटवारी को पहले से सब पता था।

MP Congress ने 48 घंटे में मांगा जवाब 

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सगठन प्रभारी राजीव सिंह ने हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा कि अजय चौरड़िया जी आपके द्वारा राष्ट्रीय महा सचिव औ रप्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध मीडिया में की गई टिप्पणी अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है इसलिए आप 48 घंटे में अपना जवाब भेजें निश्चित समय में संतोषजनक जवाब नहीं आया तो आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply