भोपाल : साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसके चलते मध्य प्रदेश में बारिश और तेज हवा का दौर जारी है। आज सोमवार को 36 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है ।
आज सोमवार को रीवा, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर एवं इंदौर संभागजबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। अब तक एमपी में 12.2 इंच पानी बरस चुका है। पूर्वी क्षेत्र के जिलों में सामान्य से 18% कम बारिश तो पश्चिमी हिस्से में 4% बारिश हुई है। फिलहाल 24 जुलाई तक मौसम का मिजाज यूही रहने का अनुमान है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
- सिवनी, अलीराजपुर बड़वानी, खरगोन और सीहोर जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट।
- रायसेन, नर्मदापुरम, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में अति भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट ।
- भोपाल, उत्तरी विदिशा में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश ।
- इंदौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, सागर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनुपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, उत्तर बालाघाट, उत्तर सिवनी में बारिश
- सागर, दमोह, नर्मदापुरम, पूर्वी बैतूल, सिवनी, जबलपुर , पश्चिमी बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, गुना, विदिशा, रायसेन, श्योपुर कलां, अनुपपुर, मंडला, पन्ना, मऊगंज, उत्तरी सीधी, उत्तरी सिंगरौली, धार, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, पचमढ़ी, हरदा, नरसिंहपुर, कटनी, छतरपुर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, सांची, अशोकनगर, पूर्वी राजगढ़ में गरज चमक के साथ बिजली चमकने गरजने और बारिश।
मंगलवार को इन शहरों में बारिश
- एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, दमोह, सिवनी, मंडला, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, उमरिया जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, पन्ना, सीधी, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, छिंदवाड़ा, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, गुना, अशोकनगर, सागर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ और सिंगरौली में तेज बारिश हो सकती है।
- भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।24/25 जुलाई को भी मंदसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ, आगर मालवा, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पन्ना, छतरपुर, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन में गरज चमक के साथ बारिश की है।
एक साथ कई सिस्टम एक्टिव
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, मंडला, रायपुर, पुरी से होने हुए कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।सौराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। गुजरात से केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। महाराष्ट्र के आसपास विपरीत हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) भी बना हुआ है, ऐसे में अगले चार दिन मध्यम वर्षा होने की संभावना अधिक है, लेकिन तेज वर्षा 26 जुलाई के बाद होने की संभावना है।