भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोयम्बटूर में “इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश” का शुभारंभ करेंगे। दरअसल इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य दक्षिण भारत की प्रमुख औद्योगिक हस्तियों को मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों से अवगत कराना और राज्य की प्रगति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। जानकारी के अनुसार अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीयन कराया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी
दरअसल इस इवेंट को फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए एक रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के रूप में देखा जा रहा है। इस प्रकार के रोड शो और इंटरेक्टिव सेशन से देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा, जो मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करेगा।
एक-जिला-एक-उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर चर्चा
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और राज्य की “एक-जिला-एक-उत्पाद” (ओडीओपी) योजना पर विस्तार से बातचीत करेंगे। दरअसल यह योजना विभिन्न जिलों के विशेष उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है।
जानकारी दे दें कि कोयम्बटूर, दक्षिण भारत का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जहाँ टेक्सटाइल पार्क, आईटी पार्क, गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं हैं। इस कार्यक्रम में इन क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
“एडवांटेज मध्यप्रदेश” पर केन्द्रित लघु फिल्म
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में “एडवांटेज मध्यप्रदेश” पर केन्द्रित एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की जाएगी। इस फिल्म के माध्यम से उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। फिल्म में मध्यप्रदेश की विभिन्न नीतियों, अवसंरचना सुविधाओं और निवेशकों को प्रदान की जाने वाली सहायता को प्रमुखता से दिखाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों को कई विशेष सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिसमें सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, टैक्स में रियायतें, और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम में इन सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और निवेशकों को यह समझाने का प्रयास किया जाएगा कि मध्यप्रदेश में निवेश उनके लिए कितना लाभदायक हो सकता है।