ग्वालियर : ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत बांग्लादेश टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच पर खुशियाँ मनाने वालों के लिए ये खबर झटका देने वाली है, हिंदू महासभा ने मैच के विरोध का ऐलान किया है, नेताओं ने कहा कि वहां हिंदू मारे जा रहे हैं हमरी बहन बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं और ग्वालियर में उसी देश के साथ मैच खेला जायेगा ये हमें स्वीकार नहीं है, पार्टी ने पीएम मोदी से इस मैच को रेड कराने की अपील की है साथ ही 15 दिन का समय भी दिया है, पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मैच नहीं रुका तो हम बांग्लादेश की टीम को काले झंडे दिखायेंगे और पिच को भी नुकसान पहुंचाएंगे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर भड़की हिंदू महासभा
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस देश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है, बहन बेटियों को नंगा कर घुमाया जा रहा है, हिंदुओं के घरों को लूटा जा रहा है, बलात्कार हो रहे हैं, लाखों हिंदू वहां जान बचाने की गुहार कर रहे हैं ऐसे में भारत में उसी देश के साथ मैच हो रहे हैं।
पीएम मोदी से अपील मैच रुकवाएं, विरोध का ऐलान किया
डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि ग्वालियर एक शांति सद्भावना वाला शहर है हम नहीं चाहते कि यहाँ का माहौल ख़राब हो इसलिए 6 अक्टूबर को हम मैच नहीं होने देंगे , हम इसका विरोध करते हैं, उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे इसमें हस्तक्षेप करें, जहाँ हिंदू मारे जा रहे उस देश के साथ मैच खेलना अनुचित है और हिंदुओं का अपमान है।
6 अक्टूबर को काले झंडे दिखाने, पिच को नुकसान पहुँचाने की चेतावनी
डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि अभी समय है हम 15 दिन का समय देते हैं इसमें प्रधानमंत्री मोदी और शासन प्रशासन इसपर सोच विचार कर ले नहीं तो हम 6 अक्टूबर के लिए तैयारी शुरू कर देंगे, हम उस दिन बांग्लादेश की टीम को काले झंडे दिखाने से लेकर पिच को भी नुकसान पहुंचाएंगे लेकिन इस मैच का विरोध करेंगे।