मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाली एक युवती ने मनाया कुछ इस तरह, “ब्रदर्स डे” इन दो फिल्म अभिनेताओं को भेजा 5 रुपये का मनीऑर्डर 

खरगोन जिले में रहने वाली युवती धड़कन जैन ने ब्रदर्स डे के मौके पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन को 5-5 रुपये का मनीऑर्डर भेजा है और उनसे पान मसाले का पैकेट भेजने की अपील की। दरअसल धड़कन का मानना है कि दिग्गज फिल्मी हस्तियों के पान मसाले के विज्ञापन देख युवा बड़ी संख्या में पान मसाला खाने की लत से ग्रसित हैं। अगर दिग्गज हस्तियां इस तरह के विज्ञापन न करें तो युवा पीढ़ी पान मसाले जैसे उत्पाद नहीं खरीदेगी।

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा धड़कन जैन शाहरुख खान और अजय देवगन की फैन हैं। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनका कोई भाई नहीं है, जिसके चलते वह शाहरुख और अजय देवगन को अपना भाई मानती हैं। यही वजह है कि धड़कन ने अपने दोनों भाइयों शाहरुख खान और अजय देवगन को ब्रदर्स डे पर मनीऑर्डर भेजकर उनसे पान मसाले के पैकेट भेजने के लिए कहा है ताकि दोनों अभिनेता शर्मिंदा होकर पान मसाले के विज्ञापन न करें। धड़कन ने मनी ऑर्डर के साथ लिखा है- मैं आपके हाथ से पान मसाले का पैकेट लेना चाहती हूं, क्योंकि आप पान मसाले की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। आप मेरे पसंदीदा एक्टर हैं, तो क्यों न मैं भी पान मसाला खाना शुरू कर दूं।

कई बार कर चुकी हैं ट्वीट
धड़कन दोनों अभिनेताओं से पान मसाले का एड न करने की अपील को लेकर कई बार सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुकी हैं। धड़कन ने पहला ट्वीट 28 मार्च 2021 को किया था। वह जन्मदिन और त्यौहार के समय भी ट्वीट कर अभिनेताओं से ऐसे एड न करने की अपील करती हैं। वह दोनों अभिनेताओं की पत्नियों को भी ट्वीट कर उनसे अपील कर चुकी है।

सोशल वर्क भी करती हैं धड़कन
धड़कन पढ़ाई के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती हैं, उन्होंने साल में 4 बार रक्तदान का संकल्प लिया है। 18वें जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान किया था, जिसका सिलसिला अब तक जारी है। उन्होंने देहदान का भी संकल्प लिया है।